What is Digital Marketing ?? Digital Marketing Trends for beginners part 1 {HINDI}

What is Digital Marketing ?? How Many Types of Digital Marketing ?? Digital Marketing Trends for Beginners Part 1 

Advance Digital Trends

आपको शीर्षक से पता चल ही गया होगा की आज हम इस post में किस बारे में चर्चा करने वाले है |

What is Digital Marketing ??

Digital Marketing क्या है ?? 

Digital Marketing से तात्पर्य है की अपने ग्राहक को  अपनी तरफ आकर्षित करना इसे हम कहते है Digital Marketing. 

Digital Markting करने के लिए क्या क्या करना होता है ??

Digital Marketing करने के लिए इसके कुछ नियम बोलो या प्रकार बोलो वो होते है उनको follow करना होता है तभी आप Digital Marketing अच्छे से कर पायेगे |

Digital Marketing कितने प्रकार की होती है ??

ये ज्यादातर 10 प्रकार की होती है -

- SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)

- SEM (SEARCH ENGINE MARKETING)

- PPC (PAY PER CLICK)

-SMO (SOCIAL MEDIA MARKETING)

- BLOGGING

- AFFILIATE MARKETING

-APP (ANDROID/IOS APP ADVERTISEMENT)

-ONLINE PORTAL ADVERTISEMENT

-EMAIL MARKETING

- SMS MARKETING 

इनमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्या है ??

इनमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण SEO(Search Engine Optimization) है Digital Marketing की दुनिया में इसकी भूमिका सबसे आधिक है 

स्वयं की website/blog की Marketing करने का भी पैसा देना होता है ??

जी हां
अगर आप खुद के blog/website की  Digital Marketing करते है तो भी आपको कुछ service के पैसे देने होते है | लेकिन वहा  से आप कुछ पैसा बचा सकते है अगर आप खुद से करते है तो जो पैसा आप Digital Marketer को देने वाले थे वो पैसा आपका बच जाता है ||

Digital Marketing की जरुरत क्यों है हमारे website के लिए ??

Digital Marketing की जरुरत इसलिए क्युकी अगर हम Digital Markting नही करेंगे तो हमारे ग्राहक को हमारा पता नही चलेगा और हमारी sell कम होती चली जाएगी ||
Digital Marketing की जरुरत इसलिय भी है क्युकी हमारे ग्राहक दिन - प्रतिदिन online होते जा रहे है और अगर हमारे पास online सुविधा उपलब्ध नही होगी तो हमारी business में कमी आने लगेगी ||

अगर आपको ये पोस्ट अछि लगे तो SHARE & SUBSCRIBE जरुर करे |

अगर कुछ पूछना चाहते हो तो COMMENT कीजिए |

Comments