- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Realme Festive Days Sep.2019 Started on 29th Sep. - 4th Oct.
Realme |
Realme ने इस साल दीवाली पर अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास ऑफर्स के साथ Realme Festive Days सेल की अनाउंसमेंट कर दी है ।यह सेल 29th sep से 4th Aug तक चलेगी। इस ऑफर के दौरान Realme स्मार्टफोंस जो कि इंडिया में बेहद प्रचलित हो चुके हैं उन्हें आप Discount के साथ खरीद सकते हैं, इसमें आपको कई और तरह की आकर्षक डील्स भी मिलेंगी। जिसमें आप Realme X , Realme 3i , Realme XT , Realme 5 Pro , Realme 3 Pro , Realme UI , Realme 3 , Realme 2 Pro जैसे और भी कई स्मार्टफोंस Offers और Discount के साथ काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Realme Festive Days Offer Details :-
1. Realme Festive Days
सेल 5 दिनों तक चलने वाला है, Deal शुरू होने से पहले ही आप Coins जमा कर सकते है। 20th Sep. से 29th Sep. के बीच दिवाली Coins को जीत सकते हैं और 30th Sep. से 4th Oct. के बीच चलने वाले Festive सेल में आप इन Coins को Exchange कर कैश कूपन में बदल सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको टीम बनानी होगी, विजेता टीम को दीवाली Coins ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
2. Bundle Sale -
फेस्टिव डेज़ के दौरान एक Item खरीदने पर दूसरे Item पर आपको Extra Discount मिलेगा।
3. Extended Warranty-
सेल के दौरान Realme अपने सभी स्मार्टफोंस पर Extended warranty Offer भी ला रहा है।
4.No Cost EMI -
रीयलमी, Bajaj Finance और ICICI बैंक के साथ सांझेदारी कर अपने सभी Smart Phones , No Cost EMI पर उपलब्ध करवाएगा।
5. Cashify Exchange -
इस Sale के दौरान आप अपने किसी भी पुराने फोन को Exchange करने पर Extra 500 Rs का लाभ उठा पाएंगे।
6. Paytm UPI -
इन 5 दिनो मे आपको Paytm और UPI से पेमेंट करने पर ₹2000 का कैशबैक दिया जाएगा। और Mobikwik से पेमेंट करने पर 10% Super cash दिया जाएगा।
7. ICICI Bank
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 Rs का Cashback दिया जाएगा।
पांच दिन चलने वाले इस सेल मे Realme Special Cupon Rain app पर देने वाली है।ये कूपॉन फेस्टिव डेज़ सेल मे हर रोज़ 1 pm से 3pm और 6 pmसे 8pm बजे दिए जाएंगे ।इस दौरान कम्पनी 50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ हर रोज दोपहर 12:00 बजे फ्लैश सेल भी करेगी।
Realme Smartphones Offers:-
Realme C2 - Real Price 6,999/- Offer Price - Rs. 5,999/- ONLY
Realme 5 Pro - Real Price 13,999/- Offer Price - Rs. 12,999/- ONLY
Realme 3 Pro - Real Price 15,999/- Offer Price - Rs. 11,999/- ONLY
Realme 5 - Real Price 10,999/- Offer Price - Rs. 8999/- ONLY
Comments
Post a Comment