- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Apple iPhone 11 Series Special Features & Price In India 2019[HINDI]
Apple ने अपने नए Iphone 11 series को इसी महीने की शुरुआत में Apple के Special event मे Launch कर दिया है। iPhone की बिक्री इंडिया में शुरू हो चुकी है। इनके नाम Apple iphone 11, Apple iPhone 11 Pro और Apple iPhone 11 Pro Max रखे गए है। Apple अपने high quality और Security के लिए जाना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे Powerfull और Advance Smartphone है। इसमे Pro display , शानदार Camera और बेहतरीन Bettery की खूबी है। ये फोन 3 variant मे लाए गए हैं ।इनमें सबसे कम कीमत iPhone 11 की है, इसकी कीमत 64,900 से 69,900 है। iPhone 11 Pro की कीमत 99,900 से 1,13,900 है, और iPhone 11Pro Max की कीमत 1,09,900 से 1,41,900 है। देखा जाए तो पहले के मुकाबले इन phones की looks मे ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है इसके फ्रंट और बैक दोनों पर मजबूत ग्लास दिया गया है जो कि फोन को मजबूती देते है और इसकी बॉडी मेटल की है। इसमें iPhone 11 मे Dual कैमरा दिया गया है , और आईफोन 11Pro और iPhone 11pro Max में ट्रिपल कैमरा दिया गया है ।इसकी फ्रंट कैमरा को भी अपग्रेड किया गया है जिससे आप स्लो-मोशन Videos रिकॉर्ड कर सकते हैं, iphone 11 आपको 6 colours मे मिलेंगे |
Purple,White,Green,Yellow, Black और Red वही iPhone 11Pro और iPhone 11 Pro Max Midnight Green, Space grey ,Silver और Gold Colors मे मिलेंगे। यह फोन Dust Proof और 2 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक वॉटर रेजिस्टेंट है इसकी internal memory 64GB है इसमें Wireless charging की सुविधा मिलती है हालांकि इसमें Fingerprint Sensor और Expandable memory की सुविधा नहीं दी गई है।
Comments
Post a Comment